🔴प्रयागराज / माघमेला छेत्र मे कोरोना जैसें संक्रमण को रोकने के लिये मेला प्राधिकरण और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी घूम घूम कर लोगों मास्क अवश्य लगाये और पम्पलेट बाट कर लोगों को कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए अपिल कर रहे हैं आप मेला छेत्र मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह-जगह कोरोना जाँच वैक्सीन केम्प और टीम घूम घूम कर कल्पवासियो दण्डित बाडा सन्त महात्मा के शिविरो पंडालो मे जाकर जो लोग वैक्सीन नहीं लगाये या दूसरी डोज नही लगाये उनको वैक्सीन लगाने का कार्य टीम कर रहीं हैं और लोगों को जागरूक कर रही है मास्क अवश्य लगाये और दिन मे तिन चार बार हाथ अवश्य धोये जिससे कोरोना से बचा जासके अगर आप को किसी भी प्रकार की बिमारी या परेशानी दिक्कत हो रही है तो जगह-जगह पर स्वास्थ्य कैम्प लगे है आप वहां डाक्टरों द्वारा निशुल्क जाँच करवा सकते है आप के हर सुविधा का ध्यान रखते हुए मेला प्रशासन ने एम्बुलेन्स सेवा की सुविधा प्रदान किया है आपके ऐक फोन से आपके बताये गये स्थान पर पहुंच कर आपको सुविधा प्रदान कर रही है आप अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने आसपास साफ़ स्वच्छ बनायें रखें रखे अगल बगल गड्ढे में गंदा पानी इकट्ठा न होने दे जिससे किसी भी प्रकार की बिमारी फैल सके आज दुकानजी द्वारा आठ सौ मास्क वितरण किया गया ।