🔴डॉ शशि कांत सुमन

🔻मुंगेर। सरकारी योजना में धांधली एवं अवैध वसूली दबंग गई जैसे मामले को लेकर प्रखंड का परहम पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहने से यहां का विकास कार्य पूरी तरह यहां प्रभावित होते रहा है। सरकारी योजना में अवैध वसूली करने का मामला थमा ही नहीं था कि भ्रष्टाचार अवैध कारोबार जैसे मामले एक बार फिर यहां तूल पकड़ने लगा है। जिसको लेकर ग्रामीण रामाधर कुमर ने पुलिस प्रशासन के अधिकारी को आवेदन देकर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में ग्रामीण रामाधार कुमर ने बताया कि परहम पंचायत के वार्ड संख्या 1 के वार्ड सदस्य प्रियंका देवी के पति बब्बन कुमार शिवराम टोला फेरदा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने जल नल योजना के टावर केविन में दबंग एवं अपराध कर्मियों के सहयोग से अवैध कारोबार का संचालन करते हुए गांजा शराब बिक्री एवं सेवन करता एवं करवाता है। जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। वार्ड सदस्य के पति बब्बन कुमार अपने जनप्रतिनिधि का पति होने का फायदा उठाकर टावर के केबिन में ना सिर्फ अवैध कारोबार करता है बल्कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जनता से अवैध वसूली वृद्धा पेंशन, शौचालय, आवास योजना के नाम पर खुले रूप से कर रहे हैं। अगर कोई ग्रामीण जनता या पूर्व जनप्रतिनिधि इसका विरोध करते हैं तो उसे दबंगई एवं झूठे केस में फसाने एवं अपराधियों से मिलकर अंजाम भुगतने की धमकी देने से भी गुरेज नहीं करते। इसलिए वार्ड सदस्य के पति का विरोध करने से ग्रामीण भी संकोच कर रहे हैं।
डीएम से गुहार लगाते हुए ग्रामीण रामाधार कुमर ने यह भी कहा है कि वार्ड सदस्य के पति हमेशा अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों से धिरे रहते हैं और नशे की हालत में जल नल के केबिन में बैठकर गांजा शराब का सेवन करते हैं जिसके कारण हमारे घर के महिलाओं बच्चे को जान माल का खतरा है और कभी भी हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना वार्ड सदस्य के पति एवं उनके सहयोगियों के द्वारा दिया जा सकता है। इसलिए आवेदन को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कारवाई किया जाए जिससे कि जल नल योजना का संचालन सही से हो सके और हम लोग भयमुक्त होकर जीवन बसर कर सके। इधर वार्ड पार्षद के पति बब्बन कुमार ने ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए खुद प्रशासन से इस मामले की जांच करने करने की मांग की है। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर जल नल योजना के सफल संचालन को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।