✍️समाचार संपादक की कलम से

🟠देवरिया उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन सड़क निगम के परिचालकों के दुर्व्यवहार से आए दिन यात्री परेशान हैं अपनी मर्जी से बस का संचालन करते हैं अगर लगेज हो तो घंटों यात्री से भरी बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर पार्टी का इंतजार करते हैं। शाम के समय यात्री संत कबीर नगर में घंटों खड़े रहते हैं देवरिया गोरखपुर महराजगंज डिपो की जो भी बस आती है वह यात्रियों से यह कहते हैं कि हम बाईपास जाते हैं इस कारण लाखों रुपया बिना कारण के परिवहन निगम के बसों को टोल टैक्स के नाम पर जमा करना पड़ता है। कभी-कभी बसों को खाली ले जाते हैं लेकिन यात्रियों को बसों में बैठने नहीं देते घटना 2 नवंबर की है देवरिया डिपो की बस संख्या यूपी53 CT 2847 जो बस्ती से लगभग 1:00 बजे दिन में देवरिया के लिए चली बस के परिचालक के द्वारा यात्रियों को यह कहा गया कि हम खलीलाबाद बस स्टॉप पर नहीं जाते ओवर ब्रिज के पहले हम आप लोगों को उतार देंगे इस पर यात्रियों ने आपत्ति की तो उन्हें उतर जाने के लिए कहा गया एक यात्री के द्वारा कहा गया कि आपकी बस खाली जा रही है अंदर जाएंगे तो कुछ सवारिया और भी मिल जाएगी इस पर परिचालक के द्वारा कहा गया की आज 6 सालों से हम कभी बस स्टॉप पर नहीं गए रही बस खाली होने की तो हमारी इनकम पूरी हो चुकी है अब मेरी मर्जी बस खाली ले जाऊं या भरी परिचालक ने कहा कि  अधिक आमदनी देने से अधिकारियों का दिमाग खराब हो जाता है और टारगेट बढ़ा देते हैं ऐसे में मैं अपना सर दर्द क्यों बढ़ाएं बस में यात्रा कर रहे एक दिव्यांग ने कहा कि 1 किलोमीटर पहले आप हमें उतार देंगे तो वहां से मैं कैसे जाऊंगा लेकिन परिचालक अपनी जिद पर अड़ा रहा काफी यात्रियों की विरोध करने पर परिचालक के द्वारा सामूहिक चैलेंज करते हुए कहा की जिस यात्री को जहां शिकायत करना हो कर दे मेरा कुछ नहीं होगा। न्यू समाचार प्लस के स्थानीय रिपोर्टर के द्वारा उक्त परिचालक की पड़ताल हुई तो पता चला की परिचालक बलिया का रहने वाला है वह अपने आप को परिवहन मंत्री का खास बताता है और पूरे देवरिया डिपो में इसी हनक के बल पर जो चाहता है वह करता है अब सवाल यह उठता है कि ऐसे परिचालक राज्य परिवहन निगम की बसों को अपनी जागीर समझते है । नहान के समय बसों को खाली ले जाना परिचालकों की मनमानी का जीता जागता सबूत है । इस विषय में जब एआरएम देवरिया से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैं कहीं जा रहा हूं रास्ते में हूं  शिकायत पत्र मिलने पर उक्त परिचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया । कुछ लोगों ने इस घटना की लिखित शिकायत ARM देवरिया से की है अब देखना है कि उक्त परिचालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई होती है की नहीं या बलिया के हनक पर शिकायती पत्र को बगैर किसी कार्रवाई के कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा यह तो आने वाला समय बताएगा।