✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

*यूपी बोर्ड में अच्छे अंक पाने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित*

🟥अमेठी। 10 मई, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज, में गायत्री परिवार अमेठी से आए हुए जिला समन्वयक व पूर्व प्राचार्य आरआरपीजी कॉलेज अमेठी डॉ त्रिवेणी सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार से संबद्ध गायत्री मंदिर अमेठी की ट्रस्टी व इसी विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या गायत्री सिंह, जिला युवा समन्वयक डॉ प्रवीण सिंह ‘दीपक’, पूर्व प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह, सरिता सिंह ने हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करने वाली इस विद्यालय की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 10 प्रतिभावान छात्राओं को, तिलक लगाकर ,गायत्री मंत्र का दुपट्टा व वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित साहित्य को देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरज सिंह, उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी के संयोजन में प्रतिभावान मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके पहले आए हुए गायत्री परिवार के सभी विशिष्ट प्रतिनिधियों का तिलक कर, फूल माला पहनाकर प्रधानाचार्या ,उप प्रधानाचार्य, विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिवेणी सिंह ने छात्राओं को एकाग्र मन से पढ़ाई करने, अपनी मेधा को और अधिक प्रखर करने की बात कही। प्रतिदिन पढ़ाई करने से पहले मन, बुद्धि, ध्यान की एकाग्रता के लिए सूर्य देवता का स्मरण करते हुए गायत्री मंत्र का जाप करने की बात भी कही। व्यक्ति के जीवन में सभ्याचरण, नैतिक मूल्य हमेशा बने रहें इसके लिए सद्साहित्य का पढ़ना, उनका अनुसरण करना चाहिये तभी सफलता की लंबी छलांग प्रत्येक क्षेत्र में लगाई जा सकती है। बारी -बारी सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।प्रधानाचार्या नीरज सिंह ने अगले वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं से उत्तम अंक प्राप्त करने की बात कही ताकि विद्यालय का नाम जिला एवं प्रदेश में रोशन हो। अंत में प्रधानाचार्या ने आए हुए गायत्री परिवार के प्रतिनिधियों ,छात्राओं के अभिभावकों तथा आए हुए अन्य जनों का आभार व्यक्त किया।