🛑अमेठी

ग्रामम सभा कमई तहसील तिलोई जिला अमेठी में बाबा अमर दास व उनके शिष्य बुधराम दास के द्वारा सेमरौता रोड पर झग्गड़ बाबा की कुटिया पर भगवान बजरंगबली जी की एक मूर्ति काफी दिनों से बिराने में खड़ी थी

जिसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था यह बात बाबा अमर दास को बुरी लगी और वह भगवान बजरंगबली जी की मूर्ती को समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से वहां से उठाकर विधिविधान के आनुसार पूजा अर्चना करते हुए कमई ग्राम सभा के सत्ती माई के चौरा के स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करवा कर मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा करते हुए

विशाल भंडारे का किया गया आयोजन जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करते हुए प्रभु श्री राम के भक्त बजरंगबली जी के प्रसाद को ग्रहण कीया। मेलें आये

हुए सभी भगतों ने जय श्री राम का नारा लगाकर गदगद हृदय से बाबा अमर दास की प्रशंसा। मौके पर गांव के वरिष्ठ ग्रामीण जन ग्राम प्रधान विजय पासवान रामशरण विश्वकर्मा लल्लन पासवान कालीदीन शंकर निर्मल आदि लोग समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।

✍️अमेठी के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट।