✍️वीरेंद्र सिंह

🟥गौरीगंज/अमेठी

जिले में नगर निकाय के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं। अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। चुनाव में पार्टी प्रत्याशी से लेकर निर्दल प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। और मतदाताओं से मिलकर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। प्रमुख पार्टियों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रभारी नामित कर चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव नगर पालिका गौरीगंज से तारा देवी पत्नी के डी सरोज को अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया गया हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने जिले की तीन नगर निकाय अमेठी, जायस और गौरीगंज के अध्यक्ष पद और पार्षद चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की हैं। जो अपने अपने निकाय परिक्षेत्र में जाकर मतदाताओं से मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार जनहित में कार्यों को बताकर जागरूक कर रहे हैं। गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतें और मंहगाई, बेरोजोगरी, किसानों की बदहाली, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर यह सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह से फेल चुकी हैं। मतदाताओं को जागरूक करके पार्टी प्रत्याशी को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चुनाव प्रभारी ने मतदाताओं से नगर निकाय में साफ सुथरी सरकार बनाने के लिए सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर प्रभारी राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, दीपू तिवारी उर्फ अंजनी तिवारी , लालमणि पाण्डेय, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।