🟥रिपोर्ट जगदम्बा जायसवाल। 

🟠महराजगंज जिले के नगर पंचायत बृजमनगंज मे स्थित महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज अपनी संस्कृति एवं भब्यता के साथ स्थानीय छटा बिखेरते हुए एनसीसी के बच्चों के साथ स्काउट धुन पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने कदम ताल करते हुए पूरे नगर में प्रभातफेरी निकाली गई।उसके उपरांत विधालय के प्रागंण मे मुख्य अतिथि राकेश कुमार जायसवाल एवं प्रधानाचार्य डा.राम औतार द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र गान के साथ भारत माता की जय के नारे लगे।तत्पश्चात इस विधालय की नीव रखने वाले संस्थापक स्व.साधूशरण जायसवाल एवं पूर्व प्रबंधक स्व.ओमप्रकाश

 

 

जायसवाल के स्मृति में संगमरमर से निर्मित मूर्ति का अनावरण विधालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जायसवाल एवं वर्तमान प्रबंधक श्रीमति माया जायसवाल द्वारा किया गया।उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित विधालय स्टाफ एवं पूर्व प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अथिति गण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती मां तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया विधालय के छात्रों ने सरस्वती बंदना एवं दशभक्ति गीत से सबका मन मोहा ।इस दौरान पूर्व प्रबंधक आशीष जायसवाल ने कहा कि”देश हो या विदेश जहाँ भी हिंदुस्तानी है वहा आजादी का जश्न अपने अपने तरीके से लोग मना रहे है महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज नगर पंचायत में जिस प्रकार ऐतिहासिक रुप मे गणतंत्र दिवस दिवस मनाई गया वो सदियों तक अनुकरणीय रहेगा इसके लिए इस विधालय के समस्त अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं का हम आभार व्यक्त करते हैं।इस दौरान प्रबंध समिति के सदस्य अभिषेक कुवर जायसवाल पूर्व प्रधानाचार्य नागेंद्र श्रीवास्तव,पूर्वअध्यापक फतेह बहादुर सिंह, जगदम्बा श्रीवास्तवअतिथि भाजपा नेता राकेश जायसवाल, किरन जायसवाल,रीता जायसवाल, करुणेश मणि,श्याम कुंवर राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डीपी शास्त्री, योगेंद्र यादव, दिलीप चौधरी,रुपनरायन जायसवाल, रामकुमार कसौधन सहित काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।