यहां पर सब शांति – शांति है…! मोहर्रम को लेकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की असामाजिक तत्व की कोशिश नाकाम

– सद्भावना को कायम करने को लेकर एसडीपीओ एवं एसडीपीओ ने किया पहल

– मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया अपील

– घटना मुंगेर जिलें के जमालपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर इमामबाड़ा नंबर 03 का

⭕रंजीत कुमार विधार्थी
———————–

🟥 : मुंगेर बिहार मोहर्रम पर्व को लेकर इमामबाड़ा नंबर 03 बलीपुर जमालपुर में लगे झंडे को असामाजिक तत्वों के द्वारा जलाए जाने से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि जब तक शहर में विधि व्यवस्था बिगड़ती और सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचता इसके पहले ही एसडीओ एवं एसडीपीओ ने स्थिति को कायम करते हुए सकारात्मक पहल किए जिससे समय रहते सब कुछ ठीक हो गया। इधर घटना के बारे में इमामबाड़ा अखाड़ा के मोहम्मद इकबाल ने बताया कि 29 तारीख को मोहर्रम पर्व मनाया जाना है जिसको लेकर इमामबाड़ा को सजाया जा रहा है। इमामबाड़ा में लगाए गए झंडे एवं रख पूजा सामग्री को मंगलवार के अहले सुबह एक और सामाजिक तत्व युवक के द्वारा झंडे में आग लगाकर पूजा सामग्री को क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि असामाजिक तत्व के सारे हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इधर इमामबाड़ा में झंडे को जलाने की खबर जैसे ही शहर में फैली तो काफी संख्या में लोग इमामबाड़ा पहुंचकर घटना की निंदा करते हुए रोष जताते हुए अपना गुस्सा पुलिस प्रशासन पर निकाला। इधर बढ़ते लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने तुरंत बलीपुर में सौहार्द बनाए रखने को लेकर बैठक किए जिसमें इमामबाड़ा के कमिटी सहित सभी जाति धर्म संप्रदाय के लोग उपस्थित हुए। बैठक में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि चाहे कुछ भी असामाजिक तत्व कर ले शहर के सद्भावना पर किसी भी प्रकार का ठेस नहीं आने देंगे आप लोग मोहर्रम मनाए बाकी कार्रवाई पुलिस करेगी। हालांकि बैठक में कई नौजवानों ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा कि इमामबाड़ा के आसपास आए दिन जुआ शराब गांजा जैसे अवैध कारोबार होता है पुलिस जानकर अनजान क्यों है क्यों नहीं इस पर कार्रवाई होती है। एसडीपीओ ने नौजवानों के इस बात पर उन्हें विश्वास दिलाया कि कोई भी जानकारी सही जगह पर देने पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। फिलहाल आप लोग मोहर्रम पर्व को शांति सद्भावना के साथ मनाएं। जब तक मोहर्रम पर्व खत्म नहीं होता तब तक यहां पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैठक के बाद शहर में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन ने सद्भावना के करीब को मजबूत करने का नजारा प्रस्तुत किया। मौके पर सीओ अरशद मदनी, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार,ईस्ट कॉलोनी थाना ध्यक्ष विजय यादवेंदु, सफियासराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर,धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, साइन रजा ,अली शेर अली, रिजवान आलम, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, मुकीम, चंदन पासवान, मोहम्मद चांद, इम्तियाज आलम, सिंटू गुप्ता, मोहम्मद जानू, वसीम, गोपाल कृष्ण सहित कई मौजूद थे।