*-दोनों टृकों के चालक बुरी तरह से केबिन में फंसे,*

*-पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फसे दोनों गंभीर रूप से घायल टृक चालकों को बाहर निकाला,*

🟥जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

 

👉 :- आपको जानकारी देते हुए बता दें कि घटना लगभग सुबह 4:30 बजे की है मुजरिया से कछला जाने वाले रोड पर आमने सामने से दो ट्रक आपस में जबरदस्त तरीके से टकरा गए जिसमें एक हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई बाकी फंसे ड्राइवरों को पुलिस ने निकाला आपको बता दें क्योंकि घटना सुबह 4:30 बजे की थी इसलिए आसपास के गांव के लोग गहरी नींद में सोए हुए थे
जैसे ही एक्सीडेंट हुआ किसी गाड़ी वाले ने मुजरिया थाने पर सूचना दी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया राजेश कौशिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत ही आला अधिकारियों को सूचना दी कुछ ही पल में पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए देखा टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक एक दूसरे में घुसे हुए हैं और ड्राइवर भी बुरी तरह से फसे हुए हैं तभी
उन्होंने तुरंत एक क्रेन मंगाई और फंसे हुए ड्राइवर की जान बचाने के लिए खुद भी लग गए
सी ओ के गनर सुरेन्द्र ने तो हक ही अदा कर दिया बहुत ही मेहनत के साथ अपने हाथों से लोहे की पत्तियों को हटाकर ड्राइवर को सकुशल निकाला
अपनी गोद में उठाकर एंबुलेंस मैं लिटाया जिसमें सीओ खुद भी एंबुलेंस में घुसकर मदद करते दिखाई दिए। और घायलों को तुरंत ही जरा अस्पताल भेज दिया गया क्योंकि अंधेरा होने की वजह से वहां पर कोई ज्यादा लोग नहीं आ सके और पुलिस ने मेहनत के साथ काम को अंजाम दिया एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया अगर पुलिस दिन निकलने और लोगों के आने का इंतजार करती और भी जान जा सकती थी जो लोग मौके पर पहुंचे पहुंच गए
वह सभी लोग पुलिस की तारीफ करते दिखाई दिए जानकारी करने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दोनों ट्रक और उसमें घायल लोग कहां के हैं यह पता नहीं चल पाया है पता चलने पर अवगत करा दिया जाएगा।