🔴सिद्धार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत तहसील में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत बांसी-धानी मार्ग से कोमरवा होते हुए छोटके बेलवनवॉ पिच तक शून्य से लेपन कार्य का निरीक्षण किया गया। परियोजना की लागत रू. 223.05 लाख है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त रू. 22.00 लाख प्राप्त हुआ है। प्राप्त धनराशि के सापेक्ष सम्पूर्ण लम्बाई 2 किमी0 में मिट्टी पटाई एवं जी0एस0बी0 कार्य कराया गया है। मार्ग के दोनो तरफ मिट्टी पटाई कार्य भी कराया गया है। निर्देशित किया गया कि उक्त मिट्टी का समतलीकरण करावें, जिससे कटान से बचा जा सके। मार्ग पर पडने वाले पुलिया की मरम्मत कराने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय अर्पित सिंह, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं वरूण गुप्ता, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभागको निर्देशित किया गया प्रथम किश्त की धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हुए द्वितीय किश्त का मांग पत्र प्रेषित करावें, जिससे अतिशीध्र मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके।

🔴रिपोर्ट मोहम्मद इमरान खान