🟥डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। आगामी 05 से 24 सितंबर तक जिला भर में मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा । इस दौरान परिवार नियोजन के सभी मानकों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हासिल करें निर्धारित लक्ष्य । उक्त बातें शनिवार को मुंगेर किला क्षेत्र अंतर्गत संग्रहालय सभागार में पीएसआई, इंडिया के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम द चैलेंज इनिसिएटिव कार्यशाला उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि यदि आप परिवार नियोजन के सभी मानकों में लक्ष्य के अनुरूप सफलता हासिल कर लेते हैं तो यह आने वाले दिनों में एक अच्छी परंपरा बन जाएगी और मुंगेर जिला के जनसंख्या नियंत्रण में आप लोगों का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डीएम नवीन कुमार ने तीन या तीन से अधिक बच्चों की माताओं का सर्वे के आधार पर लक्ष्य के अनुरूप परिवार नियोजन करवाने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए 5000 रुपए नकद इनाम की घोषणा की । इस अवसर पर डीआईओ डॉ राजेश कुमार रौशन, डीएस डॉ राम प्रवेश, डीसीएम निखिल राज, डीपीसी विकास कुमार सहित सभी प्रखंड से आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।