🟥वाराणसी:पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन व अपर पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम,अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती जोन विक्रांत वीर व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन सरवडन टी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अंजनी कुमार राय के नेतृत्व में बीती रात मिर्जामुराद पुलिस व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा राधेकृष्ण के पर्यवेक्षण में सोमवार की रात मिर्जामुराद पुलिस ने रूपापुर के पास से डाक पार्सल लिखे कंटेनर में तस्करी कर ले जाई जा रही चार सौ पच्चीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है इस दौरान चालक व तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले मिर्जामुराद पुलिस टीम ने रूपापुर के पास हाईवे पर घेराबंदी की इस बीच चालक व तस्कर को पुलिस की भनक लगने पर सड़क की गलत लेन में जाने के बाद कंटेनर को छोड़कर भाग निकले कंटेनर खोलने पर पुलिस को उसके अंदर रॉयल लिखे कागज की चार सौ पच्चीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई,पकड़ी गई शराब की कुल कीमत बीस लाख पन्द्रह हजार है।बरामद गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार रनावत,उप निरीक्षक नन्दलाल कुशवाहा,उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या,उप निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय,उप निरीक्षक पवन कुमार यादव,उप निरीक्षक विजय कुमार यादव,कांस्टेबल प्रवीण कुमार यादव,कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह,कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह यादव,कांस्टेबल आशुतोष यादव सहित आबकारी विभाग के टीम के तरफ से संतोष कुमार श्रीवास एईसी,विजय सिंह चौहान एईसी,सिवाकान्त शुक्ला आबकारी निरीक्षक ईआईबी,कृष्ण मुरारी सिंह आबकारी निरीक्षक ईआईबी,सुदेश कुमार प्रभारी आबकारी निरीक्षक ईआईबी,शमशेर सिंह प्रभारी आबकारी निरीक्षक ईआईबी,दीप नरायण वर्मा प्रभारी आबकारी निरीक्षक ईआईबी तथा जनपद वाराणसी से विष्णु प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय,सुधीर कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर सप्तम वाराणसी व चन्द्रभान सिंह आबकारी सिपाही क्षेत्र तृतीय,जिलेदार बिन्द आबकारी सिपाही सेक्टर सप्तम मुख्य रूप से शामिल रहे।