🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

🛑मथुरा – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्कता वर्तने के निर्देशों के अनुपालन में ब्लॉक नौहझील के ग्राम मिधोनी में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नगरीय मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया |

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर मलेरिया अधिकारी आर. के. सिंह द्वारा बताया गया कि स्थिति सामान्य है महामारी जैसी कोई स्थिति नहीं है | जिला मुख्यालय की टीम द्वारा पूरे ग्राम में लार्वा नाशक दवा का छिड़काव , इंडोर स्प्रे , सोर्स रिडक्शन कार्यवाही एवं जागरूकता कार्य किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील से भेजी गई चिकित्सीय टीम द्वारा क्षेत्र में चिकित्सा कार्य किया गया , चिकित्सीय टीम द्वारा कुल 74 सामान्य रोगी देखे गए तथा 34 रक्त पट्टिकाए बनाई गई एवं समस्त रोगियों को दवा वितरित की गई |