✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

💢गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर पर गुरुवार को बृहद जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सुमन यादव द्वारा किया गया।मानसिक रोग विशेषज्ञ डा0 अमित शाही द्वारा रोग के लक्षण नींद न आना,देर से नींद आना,उल्टा सीधा बोलना,गुस्सा अधिक आना आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते बताया कि जो लक्षण मैंने बताया है इस तरह का लक्षण अगर किसी में दिखाई देता है तो उसका उपचार अवश्य कराएं।यह बीमारी ठीक हो सकती है।उपचार थोड़ा लम्बा चलेगा।विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए एन प्रसाद ने कहा कि जागरूकता ही हर बीमारी से बचाव है।सबको जागरूक होना होगा।कार्यक्रम को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 ईश्वरलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आशा बहुओं तथा फील्ड स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है । आप लोग अपने अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाए।कांसलटेट रामेंद्र त्रिपाठी,ओमप्रकाश धर दुबे,प्रमुख प्रतिनिधि मानवेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम आयोजक ब्लाक कम्यूनिटी प्रॉसेज मैनेजर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इससे सभी को लाभ उठाना चाहिए।शिविर में कुल 106 मरीजों की जांच तथा उपचार हुआ।60 मरीजों का लैब जांच हुई।उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में बिपीम अनिल सिंह,फार्मासिस्ट ए पी सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा।