✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी मानक को ताक पे रखकर कमपोजिट स्कूल जनापुर मे पीले इट बालू से करवाया जा रहा है प्राइमरी कक्ष का निर्माण शोशल मीडिया के अनेकों बार जनपद के उच्च अधिकारियों से दी गयी जानकारी ठेकेदार द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों कि मीली भगत से सरकारी पैसे का किया जा रहा है दुरुपयोग सम्बंधित बिभाग के अधिकारी पैसों का कर रहे हैं बंदर बांट हद तो तब हो गयी जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी से पत्रकारों द्बारा इस बिषय पर बात कि तो बेशिक शिक्षा अधिकारी अमेठी ने पत्रकारों तक का नम्बर ब्लेक लिस्ट में डाल दिया जहां एक तरह माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि सभी अधिकारी जनता कि समस्या सुने वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का ताक पे रखकर कर रही है मनमानी जब ये पत्रकारों का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल रही है तो आम जनता कि कहा हिम्मत है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी से शिकायत कर दे बेशिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को क्रैंप्सन रुपी चश्मे ने इनके आंख कान बंद कर दिये बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को नहीं है शासन प्रशासन का भय अपने मनमानी ढंग से करती हैं माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का दिखा रही है ठेंगा असली राम राज तो अमेठी जनपद में ही है क्या इसी राम राज्य कि कल्पना जनता ने किया था