🟥*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 माघ पूर्णिमा के पवित्र पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रदालुओं ने पहुंचकर माँ भगीरथी तट कछला के गंगा तट पर आस्था के संगम में डुबकी लगाकर माँ गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने के उपरांत आनंद की अनुभूति ली,

आगे जानकारी देते हुए बता दें कि माघ पूर्णिमा के पावन पर्व माँ गंगा में स्नान करने का एक विशेष महत्व है इसी आस्था के साथ जनपद बदायूॅ के अलावा अन्य जनपद से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु कछला के गंगा तट पर पहुँचकर आस्था के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं,
काफी संख्या में श्रद्धालुओ का एक दिन पहले ही गंगा मैया के तट पर पहुँचने का शिलशिला शुरू हो जाता है जो रात्रि विश्राम के दौरान भजन कीर्तन करते हैं,
श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि संपूर्ण वायुमंडल भगवान की भक्ति में डूब गया हो
गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुबह के समय ठंड होने की बजह से संख्या कम दिखाई दी जैसे ही हल्के- हल्के सूर्य भगवान ने अपने दर्शन देना शुरू किए बैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ का काफिला बढना शुरू हो गया देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में टैक्टर टा्लियों , टैंपो, कार, बस, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल से श्रद्धालुओं के पहुंचने का शिलशिला शुरू हो गया और कछला के चौराहे से लेकर गंगा के घाट तक वाहनों की लंबी कतार लगने लगी हांलाकि सुरक्षा की दृष्टि से उझानी से लेकर कछला गंगा घाट तक पुलिस प्रशासन की प्रयाप्त व्यवस्था थी फिर भी बीच बीच में वाहनों के आडा़ तिरक्षा खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही,
इसके अलावा सबसे अधिक परेशानी का सामना गंगा स्नान करने वालों के अलावा बरेली -आगरा राज्य मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को करना पड़ा जिनके वाहन घंटो इस जाम में फसे रहे पुलिस जाम खुलवाने को लेकर कड़ी मशक्कत करते नज़र आई,
इधर कछला पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ गंगा घाट पर चोर उच्चके उठाईगीरों पर कड़ी नज़र रखे रहे साथ ही गंगा स्नान करने वाले लोगों से गहरे पानी में न जाने की तथा अपने सामान की निगरानी रखने की अपील करते रहे,
जिससे दूरदराज से गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं ने राहत की सांस महसूस की!