✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔴भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाई गई।इस मौके पर छात्रों ने केक काटकर देश के दूसरे उपराष्ट्रपति रहे महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया।इस दौरान कुछ छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भी दिए।क्षेत्र के बापू कृषक इण्टर कॉलेज कड़सरवा बुजुर्ग में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है।वह अपने छात्रों की सफलता के लिए सारा ऊर्जा झोंक देता है।उसके अंदर छात्रों के प्रति अगाध प्रेम होता है।क्षेत्र के बंगरुआ फुलवरिया स्थित नेहरू इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य अभिषेक पांडेय ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है।विद्यालय में शिक्षा देने के अलावा वह समाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी प्रयत्नशील रहता है।यहां मुख्य रूप से बब्बन यादव,इन्द्रमणि मिश्र, शमशेर यादव,मनीष कुमार पांडेय,जयप्रकाश सिंह,रविन्द्र कुमार प्रजापति, रणजीत कुशवाहा, राजीव कुमार, अजित सिंह आदि मौजूद रहे।श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज हाता में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार गौतम ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक पढ़ा-लिखा इंसान ही अपने देश की तरक्की कर सकता है।उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।वहीं बनकटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय भवानी छापर में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का पूजनीय व्यक्ति होता है।सदियों से शिक्षकों का मान-मर्यादा बरकरार है, जो आगे भी बना रहेगा।प्राथमिक विद्यालय पड़री में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक जियाउल्लाह अंसारी ने कहा कि भारत अच्छे शिक्षकों व गुरुओ के बदौलत ही विश्वगुरु रहा है।आज भी भारतीय संस्कृति की धूम विदेशों में भी है।प्राथमिक विद्यालय राजपुर के प्रधानाध्यापक विराट यादव ने अपने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों का परम दायित्व है कि हम अपने छात्रों की हर समस्याओं का समाधान करें।राष्ट्र के विकास में शिक्षकों का अहम योगदान है।प्राथमिक विद्यालय करजनिया के प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्र ने शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे वेद शास्त्रों में भी गुरुओं का सम्मान करने की बात बताई गई है।अध्यापक का ह्रदय अति उदार होता है।वह हमेशा समाज का भला चाहता है।प्राथमिक विद्यालय रहीमपुर में भी शिक्षक दिवस मनाई गई।वहीं एमजी पब्लिक स्कूल पड़री बाजार में आयोजित कार्यक्रम को प्रबन्धक लालजी सिंह,कवि व पत्रकार मक़सूद अहमद भोपतपुरी, शिवचन्द प्रसाद,साहब हुसैन अंसारी,अजय कुमार, रौशनी चौबे आदि ने सम्बोधित किया।भवानी छापर बाजार स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को प्रबन्धक वीरेश सिंह,मुन्नीलाल पाल, राज सिंह राजपूत,पंकज निराला आदि ने सम्बोधित किया।छपिया बघेल स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को प्रबन्धक नरेंद्र ठाकुर के अलावा तमाम शिक्षकों ने सम्बोधित किया।क्षेत्र के नोनार कपरदार गांव स्थित मदरसा सायरा दारुल उलूम में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई गई।यहाँ आयोजित कार्यक्रम को प्रबन्धक रुस्तम अंसारी,गिरिजेश विश्वकर्मा, अली मुहम्मद, महबूब अंसारी,सद्दाम हुसैन, सहाबुद्दीन आदि ने सम्बोधित किया।इसी गांव के कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम को हेडमास्टर चन्द्रशेखर प्रसाद ने सम्बोधित करते हुए छात्रों की सफलता की कामना की।