मथुरा
🟥रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मांगे न मानने पर 18 अप्रैल को अनिश्चितकालीन धरने का एलान

🟥मथुरा -महावन- भारतीय किसान यूनियन भानु ने बलदेव पुलिस के उत्पीड़न एव किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महावन तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर पंचायत की, और उपजिलाधिकारी महावन को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की, समाधान न होने पर कहा कि भाकियु भानु 18 अप्रैल से बलदेव में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेगी। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि बलदेव थाने में कुछ पुलिस अधिकारी सपा मानसिकता से कार्य कर मुख्यमंत्री की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरोगा मोहित मलिक ने भाकियु कार्यकर्ता को मानसिक प्रताड़ित किया है, उसके साथ मारपीट, गालीगलौज कर झूंठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी हैं, संगठन का नाम लेकर अपमानित किया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, एवं प्रदेश सचिव जगदीश रावत ने कहा कि एक तरफ किसान आवारा गोवंश से परेशान हैं दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी समस्या से मुँह चुरा रहे हैं तो दूसरी तरफ किसानों को सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जेई बलदेव लोकसेवक की मर्यादा को तोड़कर आये दिन किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन नहर बम्बों में पानी नहीं है, किसानों से लेकर पशु पक्षियों के लिए पीने के लिए पानी नहीं है। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना, रीतराम ठाकुर, मण्डल बरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंतिभोज रावत, श्यामपाल सिंह, राधेश्याम सिकरवार, गिर्राज फौजदार, गोपाल सिकरवार, रामफल तोमर, बदन सिंह भरंगर, कुशलपाल चौधरी, भोला सिकरवार, देवी सिंह बाडॉनीया, गिर्राज फौजदार, रामप्रकाश पुजारी, प्रकाश तोमर, बलवीर सिंह तोमर, अजयपाल चौधरी, सौनवीर तोमर, एमएल शर्मा, विक्रम चौधरी, नेमसिंह तोमर, कुलदीप तोमर, नाहर सिंह रावत, खजान सिंह भरंगर, गुड्डा भरंगर, डॉ सौनवीर, आदि उपस्थित रहे।