बाढ़ का पानी घुसा गावो में सुरक्षित स्थानों की ओर कूच

*जिलाधिकारी ने किया प्रभावित महेन केवटलिया बांध का निरीक्षण पेट्रोलिंग का दिया आदेश*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। जनपद के बरहज और रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में राप्ती और गोर्रा के उग्र रूप से हालात बिगड़ गए गए है बरहज तहसील क्षेत्र में पड़ने वाला राप्ती नदी पर बना केवटलिया- महेंन बांध से महेंन को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने लगा और कुछ देर बाद पानी के बेग ने सड़क को तोड़ दिया जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं बाढ़ का पानी आस पास गांवों में घुस गया। गांव के किसान सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए जहां अपने पशुओं को सुरक्षित कर रहे हैं। क्षेत्र में बंधा टूटने की खबर आग की तरह फैल गई आनन-फानन में आसपास के गांवों के लोग भी सड़क तोड़कर बह रही राप्ती नदी को देखने के लिए दौड़ पड़े दहशत का माहौल है इसी बीच सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया साथ बंधे की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया है। लगातार राप्ती और गोर्रा नदियों के जलस्तर में बृद्धि जारी हैं रुद्रपुर के गोर्रा नदी पर बने पिड़रा पुल पर खतरा अभी भी बना हुआ है गोर्रा नदी का पानी गुरुवार रात और शुक्रवार को बढ़ाव पर था धीरे धीरे गोर्रा और राप्ती के पानी से करीब तीन दर्जन से अधिक गावो के किसानों की फसल डूब चुकी हैं नदियों के रौद्र रूप से कछार और द्वाबा के 116 गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से चिंतित है। हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बंधा कटने की आशंका अभी नहीं है हालात नियंत्रित है।