🟥देवरिया / महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बीआरसी सदर पर हुई। संग के पदाधिकारियों ने चर्चा की कि महिला शिक्षिकाओं को होने वाली समस्याएं का निवारण किस प्रकार किया जाना चाहिए और साथ ही संघ को और भी सक्रिय और मजबूत कैसे बनाया जाना चाहिए। संघ की जिला अध्यक्ष अंजनी द्विवेदी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान का कर्म ही भविष्य का स्तंभ निर्माण करता है। समाज के सक्रिय जागरूक महिलाए ही कल अपनी बच्चियों के लिए एक सुदृण नींव को तैयार करती हैं। अतः हमे जागरूक रहते हुए शिक्षक के कर्म को करते हुए,महिला शिक्षिकाओ के मदद के साथ समाज के प्रति भी सक्रिय होना होगा।महिला पदाधिकारी के रूप में नीलम सिंह,सुनीता जी ,प्रतिमा यादव जी,मंदाकिनी जी,मनीषा जी आदि लोग मौजूद रहे।