🟥रोहनिया वाराणसी।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली फाउंडेशन एवं उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में बाबा बाणासुर धाम नरउर में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल ने दर्शनार्थियों को पौधा वितरण किया।कार्यक्रम के दौरान कुल 2100 फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने हरियाली फाउंडेशन तथा उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड द्वारा किए गए इस नेक कार्य का सराहना

करते हुए कहा कि जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण के साथ पौधारोपण भी बहुत जरूरी है।हरियाली फाउंडेशन के संरक्षक महेश प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी डां नन्दकिशोर व फाउण्डेशन के सदस्यों ने दर्शनार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।संरक्षक महेश प्रसाद ने आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाली फाउण्डेशन व उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से संदीप कुमार, आशुतोष मौर्या, चंद्रशेखर मौर्या, महेश प्रसाद मौर्य, मनोज यादव, हेमंत विश्वकर्मा,अवधेश, सैयदरजा, शुभम, दीपक, रितु,शालिनी, सत्यप्रकाश, किशन,आदित्य सहित कई युवा उपस्थित रहे।