✍️विनय कुमार गुप्ता
🔴रूद़पुर देवरिया आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्र के राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महाराणा प्रताप का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है, राणा प्रताप ने जी जान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए युद्ध किया.
उप प्राचार्य डा.अभय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को राणा प्रताप जैसे नायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से मृत्युंजय मिश्रा, वीरेंद्र यादव, उमेश यादव, रजनी सिंह, कविता सिंह, प्रवेश श्रीवास्तव, विशाल त्रिपाठी, पवन यादव, सुशील त्रिपाठी, चक्रपाणि ओझा समेत अनेक छात्र- छात्राओं की उपस्थिति रही। गोष्ठी का संचालन वीरेंद्र यादव ने किया तथा आभार ज्ञापन आशीष शर्मा ने। इसके पूर्व गोष्ठी की शुरुआत महाराणा प्रताप व सरस्वती माता के चित्र पर वक्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।