✍️उमानाथ यादव। रायबरेली

🟠जनपद रायबरेली के डलमऊ कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मैं तमंचा सहित रायबरेली रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से चौकी इंचार्ज मुराई बाग ने किया गिरफ्तार आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर डलमऊ कोतवाली पुलिस द्वारा निगरानी एवं चेकिंग अभियान चलाया गया इसी क्रम में रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध व्यक्ति होने पर पूछताछ किया गया जिसमें नीरज पुत्र जग देव सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी पूरे गुरबख्श सिंह मंजरी खलीलपुर थाना कोतवाली डलमऊ को एक आदद 12 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया थाना प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मुकदमा संख्या धारा 496 /22-3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत के तहत अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया जबकि अभियुक्त के विरुद्ध पुराना इतिहास भी है जोकि डलमऊ कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 148/2018में धारा 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत है इसी तरह से डलमऊ कोतवाली में धारा 371 / 2022 में 323 504 506 के तहत एवं मुकदमा अपराध संख्या 496 //2022 में 427 के तहत जेल भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी चौकी इंचार्ज मान सिंह यादव सिपाही जितेंद्र तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे