🔴वकील सिद्दीकी

बस्ती बनकटी..अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संघ की बैठक बनकटी ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें प्रधानों ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी धनेश यादव को समस्याओं से अवगत कराते हुए सम्बंधित मांग पत्र सौंपा गया।संघ के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष रविचंद्र पान्डेय ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को रोजगार के लिए गांव छोड़कर कर बाहर जाना पड़ रहा है। जो अत्यंत दुखद है ।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब गांव वापस आ चुके हैं ऐसी स्थिति में मनरेगा के तहत स्वीकृत विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। जिससे श्रमिकों को गांव में ही रोजगार मिल सके।
प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण शुक्ल ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास कार्यों से जुड़ी हुए कई प्रस्ताव ब्लॉक में भेजे गए हैं। इसे स्वीकृत किया जाना चाहिए जिससे मजदूर पलायन न करें ।प्रधान जितेंद्र कुमार उर्फ बब्लू दुबे ने कहा कि स्वीकृत कार्यों के लिए जारी मस्टरोल पर हो रहे कार्यों को न रोका जाय।जिससे ग्राम पंचायतों में कोई भी विकास कार्य वर्तमान में अवशेष रह गया हो उनमें नए कार्यों को तत्काल स्वीकृति किया जाए जिससे श्रमिकों के काम दिया जा सके।

इस अवसर पर सुनील पान्डेय,राजेंद्र चौधरी ,मुरलीधर शुक्ल, राजेश चौधरी, पप्पू यादव, मेराज खान,अरविंद दुबे, शमीम अहमद, रवि प्रकाश चौधरी, परशुराम यादव , राधेश्याम यादव, धीरज कुमार, रामकिशुन,आदि लोग मौजूद रहे।