पौली संत कबीर नगर। मदरसा अरबिया बुस्तानुलउलूम पौली में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग कोविड नाइन से बचाव के लिए कोवैक्सिन टीका कैम्प लगाया गया। मदरसा के शिक्षक व ग्राम प्रधान अताउल हक ने समाज के लोगो को कोविड टीका लगवाने के लिए जागरूक करते हुए कहा टीका लगवाने में बढ़-चढ़ हिस्सा लेनी की जरूरत है।
एएनएम मड़पौना वबिता ने अपने सह्योगोयों प्रियंका सिंह, शशि मौर्या, गीता नायक, विद्यावती, मीना संगनी, एवं सीएचओ कुमारी अंकिता और शिवानी के सहयोग से 300 लोगों को बैक्सीन लगाया।, अधीक्षक के निर्देश पर ग्राम प्रधान एवं समाज सेवी इरशाद अहमद खान की उपस्थिति में ये कार्यक्रम चला, जिस में मौलाना, सजाउद्दीन ने भी मुस्लिम महिलाओं को बैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। इरशाद अहमद, अयाज अहमद, आमिर ज़फर, अशोक कुमार सिंह, शिवानश सिंह, मौलाना, कामिक साहब, मौलाना कादिर सहित अनन्य लोगों ने लगवाया टीका। वैक्सिनेशन कर रही एएनएम बबिता ने बताया कि कैम्प में पहुँचे कुल 300 लोगो कोविडशील्ड का टीका लगाया गया। और लोगो को कोविड से बचने के लिए कोविड गाईड लाइन की जानकारियां दी और साथ ही दूसरी डोज 84 दिन बाद लगवाने की भी बात बताई।इस मौके पर मौलाना सुजाऊद्दीन,मौलाना तामील,डा0 अब्दुल हक, अनीस अहमद, मा0 रऊफ,राम ललित सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।