*सप्लाई में सुधार नही तो होगा आंदोलन*

🟥विनय कुमार गुप्ता।
🔻रुद्रपुर देवरिया। नवगठित मदनपुर नगर पंचायत की जनता आजकल विद्युत कटौती से आजिज आ चुकी है रोज-रोज विधुत फाल्ट और तार टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को इस गर्मी मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही, व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है। मंगलवार को विद्युत उपखंड कार्यालय पर मदनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष इजहार खान के नेतृत्व में व्यापारियों के एक दल ने मौके पर मौजूद प्रधान लिपिक विनय कुमार विश्वकर्मा को विद्युत अधिकारियों को लिखित एक मांग पत्र देकर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मदनपुर की विद्युत व्यवस्था आजकल लचर बन गई है 1 सप्ताह से मदनपुर चौराहे पर फेस उड़ा हुआ है जिससे विद्युत सप्लाई बारिश है आए दिन छोटे-छोटे फाल्ट से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिस पर किसी भी अधिकारी और नेताओं का ध्यान नहीं है व्यापारी समाज विद्युत का बिल समय पर भुगतान करता है लेकिन उनको विद्युत की सप्लाई समुचित मात्रा में नहीं मिल रही है। समय रहते विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है तो व्यापारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से विभाग की होगी। इस अवसर पर महामंत्री मिकाइल शेख,डॉ जावेद खान,ताबिश खान,आजाद खान, प्रिंस जायसवाल,रफी अहमद, सफीर शैख, रीनू शेख आदि उपस्थित रहे।