🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

 

🟥मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र हेतु पेयजल मांग के सम्बन्ध में मा0 महापौर, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, मथुरा, जिलाधिकारी महोदय, मथुरा तथा नगर आयुक्त महोदय, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, मथुरा की अध्यक्षता में दिनांक 22 सितंबर को बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में अधिषासी अभियन्ता- निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), मथुरा, निचली मांट षाखा, गंग नहर, मथुरा, अपर खण्ड, आगरा नहर, मथुरा एवं सहायक अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), मथुरा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, मथुरा क्षेत्र की अद्यतन पेयजल मांग 138 एम.एल.डी. है, जिसके सापेक्ष गंगाजल परियोजना के अन्तर्गत मथुरा नगर हेतु मात्र 25 एम.एल.डी. गंगाजल प्राप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की वर्श 2040 हेतु पेयजल मांग लगभग 195 एम.एल.डी. है, वर्तमान में 25 एम.एल.डी. गंगाजल प्राप्त होने की दषा में 170 एम.एल.डी. पेयजल की आवष्यकता है। उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), मथुरा द्वारा मथुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गंगाजल वितरण हेतु मांट ब्लाॅक के अन्तर्गत ग्राम बेरा में 214 एम.एल.डी. क्षमता का वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण प्रस्तावित है। सन्दर्भित वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर बुलन्दषहर स्थित पालड़ा झाल से गंगाजल लाया जायेगा, जिस हेतु पालड़ा पर 270 एम.एल.डी. क्षमता के इन्टेक वर्क किये जायेगे। बैठक में मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु स्वीकृत गंगाजल योजना की भांति नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, मथुरा की पेयजल मांग हेतु गंगाजल आधारित योजना पर सहमति बनी तथा नगर निगम क्षेत्र हेतु आवष्यक मात्रा के गंगाजल आवंटन हेतु उ0प्र0 षासन से अनुरोध किया जायेगा।