मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा – योगीराज भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा है कि वे जनपद की सुरक्षा के साथ साथ यहां की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे और देश विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ होने वाली घटनाओं को गंभीरता से लेंगे। जनपद वासियों के साथ उन्हें भी सुरक्षा और यातायात की बेहतर व्यवस्था प्रदान करेंगे।नए कप्तान ने कहा कि वह जल्द ही एक पब्लिक नंबर जारी करेंगे जिस पर छोटी से छोटी सूचना दी जा सकेगी और उन सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही भी होगी। मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाएगा। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा थानाध्यक्षों के सीयूजी नंबर न रिसीव होने के संबंध में सवाल पूछने के जवाब में उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे और इसमें दोषी पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि तिराहे व चौराहे पर ढकेल लगाने वाले लोगों को वहां से हटाया जाएगा जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रह सके परंतु उन्हें गरीब होने के नाते उनको एक स्थाई जगह भी मुहैया कराने का प्रयास किए जाएंगे जिससे वह एक नियत स्थान पर ढकेल लगाकर अपने व अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें।