मऊ ज़िले में घोसी के धरौली स्थित किसान सहकारी चीनी मिल के 2021-22 के पेराई सत्र का शुभारंभ बुधवार को वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोचार के साथ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने किया। फीता काटने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी श्री बंसल स्वंय ट्रैक्टर ट्राली चलाते हुए गन्ना लेकर डोंगे तक पहुंचे। जिलाधिकारी श्री बंसल ने डोंगा में गन्ना डालकर एवं बटन दबाकर चीनी मिल का विधवत नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एल० पी० सोनकर ने किसानों से समय से ताज़ा गन्ना देने की अपील करते हुए बताया कि इस पेराई सत्र में चीनी मिल ने 22 लाख कुंटल का लक्ष्य रखा गया।
क्षेत्र के गन्ना किसान अपना गन्ना चीनी मिल में भेजे तथा प्रशासन व मिल प्रबंधन यह कोशिश करेगा कि गन्ना किसानों को गन्ना देने व गन्ने का भुगतान लेने में कोई परेशानी न हो। इस पेराई सत्र को सकुशल संचालित करने के लिये कुल 16 गन्ना तौल केंद्र बनाए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रबंधक एल० पी० सोनकर, मुख्य गन्ना अधिकारी आर० एस० यादव, चीनी मिल के उप सभापति रामाश्रय राय, शेख हिसामुद्दीन, राजमंगल यादव, शिवाकांत मिश्रा, रवींद्र उपाध्याय, आनन्द चौधरी आदि मौजूद रहे।