मऊ / उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धिसागर मिश्र के मार्गदर्शन में आज आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरुकता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में श्री मनोज कुमार, जिला अग्रणी शाखा प्रबंधक, क्षेत्र प्रमुख, श्री मिथिलेश कुमार यूनियन बैंक आफ इण्डिया , जिला कारागार अधीक्षक व कर्मचारीगण और निरुद्ध बन्दीजन उपस्थिति रहें। श्रीमान सचिव ने उपस्थित जन को माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देश के अनुक्रम माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा संचालित विधिक सहायता योजनांतर्गत, निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त किये जाने, प्लीबार्गेनिंग के तहत जूर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर सजा को कम किये जाने के बावत एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनातंर्गत, पीड़ित को पूर्नवास हेतु मुआवजा प्राप्त किये जाने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, अंतर्गत प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उपस्थित जन को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में महिला अधिकारों व संरक्षण के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। शिविर में यूनियन बैंक आफ इण्डिया के सौजन्य में जिला अग्रणी शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इण्डिया श्री मनोज कुमार एवं श्री मिथिलेश कुमार क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक आफ इण्डिया ने निरुद्ध बन्दी महिलाओं व उनके साथ के बच्चों को सर्दी से बचाव किये जाने हेतु साड़ियां, ऊनी कपडे़ व खिलौने इत्यादि का वितरण किया।