🔴मऊ ज़िले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रान्तीय महामंत्री आर0के0 निगम एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष जुबैर अहमद तथा आजमगढ़ और बलिया के जिलाध्यक्ष और मंत्री के साथ मऊ जनपद के विभिन्न संगठनों जैसे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कुष्ठ, बी0सी0जी0 टेक्निशियन, बेसिक स्वास्थ्यकर्ता, शिक्षाविभाग, आॅगनबाड़ी संघ, राज्यकर्मचारी संघ, मण्डी समिति, वाणिज्यकर विभाग, होमगार्ड एवं पुलिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, सिचाई विभाग, रोडवेज इम्प्लाइ एसोसिएशन, रोजगार सेवक संघ, शिक्षा मित्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेशीय प्रा0मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, मनोरंजन कर विभाग, सफाईकर्मी संघ आदि के अध्यक्ष और मंत्री भी अपने सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन के उपरान्त जिला कार्यकारिणी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उत्तर प्रदेशीय प्रा0मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव/ निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती कंचन राय, श्रीमती कौशिल्या चैहान, शोभनाथ यादव, मंत्री पारितोष कुमार पाण्डेय, संयुक्त मंत्री शिखान्त वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रचार मंत्री अमित राय, सम्प्रेक्षक मोती लाल सैनी आदि चुने गये । इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिखान्त वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष नितिश राय, जिलामंत्री अमित राय, कोषाध्यक्ष हरिओम शर्मा, मीडिया प्रभारी विनय सिंह, संयुक्त मंत्री निरंजन वर्मा, आदि चुने गये। प्रान्तीय महामंत्री आर0के0 निगम एवं उपस्थित पदाधिकारियों नें अपने विचार व्यक्त किये कर्मचारियों के लम्बित माॅगों पर शासन एवं सरकार पर दबाव बनाने हेतु रणनीति तय की गयी है।