🟥मऊ के जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों एवं शांति व्यवस्था की बैठक पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थानाध्यक्षों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों से शांति व्यवस्था तथा तहसीलों के अंतर्गत आने वाले बूथों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने संबंधित बूथों का सही तरीके से जांच कर लें जिससे कि बूथों से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या सामने आ जाएं और समयानुसार उन समस्याओं का समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जो बूथ संवेदनशील है तो किस कारण है उसका निस्तारण हर हाल में किया जाना है। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि तहसीलदार एवं पुलिस का सहयोग लेकर अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक सत्यापन कर लें जिससे मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी मिल सके, कमी मिलने पर उसका तत्काल निस्तारण करा ले। जनपद में 35000 से ज्यादा चालान रिपोर्ट की गई है जिसमें 50% से कम लोगों को नोटिस भेजे जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही निर्देश दिए कि 3 दिन के अंदर शत-प्रतिशत नोटिस अवश्य भेजें। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित बूथों के अंतर्गत ऐसे व्यक्तियों का लिस्ट बना लें जिनके द्वारा पिछले चुनावों या अन्य किसी मामलो में विवादित रहे हो साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सूची बना लें जिनका मामला जनपद स्तर पर जिला अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी के कोर्ट में चल रहा हो उन्हें आवश्यकता पड़ने पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी पुलिस को निर्देशित किया कि जनपद में किसी स्थान पर अवैध एवं मिलावटी तथा नकली शराब बेचे जाने की जानकारी प्राप्त कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।