मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा –मामला मथुरा के गोवर्धन तहसील के गांव नगला सपेरा का है जहां सैकड़ों वर्षो से सपेरे जाति के लोग रह कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं मगर इस समय इस जाति के लोगों के लोगों को उखाड़ने के लिए भूमाफिया काबिज हो गए हैं पीड़ित सपेरे जाति के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि भूमाफियाओं से सपेरे जाति के लोगों के घरों को बचाया जाए

पीड़ित सपेरे जाति के लोगों ने क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस से भी इस विषय पर न्याय की गुहार लगाई मगर ऊपर से निर्देश न मिलने का हवाला देते हुए दुत्कार कर लौटा दिया जाता है पीड़ित महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने रो-रो कर इस दुखद स्थिति से रक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन मुख्यमंत्री तक सपेरे जाति के लोगों की आवाज को पहुंचाएगा या गरीबों की आवाज दबा दी जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा क्या मुख्यमंत्री योगी जी सबको आवास देने का वायदा करते हैं
उनके कार्यकाल में गरीबों से कच्चे झोपड़े भी छीन लिए जाएंगे ऐसा क्या यह संभव हो पाएगा यह अभी आने वाला समय ही बताएगा या शासन प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध नियमानुसार ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।