रिपोर्ट, अब्दुर्रहीम शेख।
लालगंज आजमगढ़।
रानीपुर राजमो आजमगढ़ 21 अगस्त भूख हड़ताल का दूसरा दिन आज मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम डॉ प्रेम चंद्र विश्वकर्मा डॉक्टर अनिल कुमार यादव डॉ संजय वर्मा फार्मासिस्ट उमेश चंद्र जौहरी पर्यवेक्षक श्रीमती संतोषी स्टाफ नर्स के साथ धरना स्थल पर पहुंच लोगों का परीक्षण किया एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम का बीपी बढ़ा 160 और 114 की डॉक्टर ने की पुष्टि समर्थकों में चिंता बढ़ी पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी विधानसभा मेहनगर असपा धर्मवीर भारती एडवोकेट शैलेश कुमार, विधिक सलाहकार 70 वर्षीय श्रीमती शीतला श्रीमती हिनाजी श्रीमती बासमती श्री राजू श्री कृष्ण श्री आशीष कुमार श्री रमेश कुमार श्री अरविंद विशाल गौतम श्री राम श्रीमती एकादशी श्रीमती आशा श्रीमती लाची श्रीमती रीता श्रीमती सुनीता श्रीमती सविता श्रीमती दुर्गावती श्रीमती कृष्णा समेत लगभग दो दर्जन महिला और पुरुष के हालत बिगड़े जनमानस में भारी आक्रोश आज रानीपुर राजमो के अतिरिक्त रजमो बिंद्रा बाजार मुहमदपुर और आजमगढ़ के अलग-अलग कस्बों और गांव शहरों से बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचे भारी हुजूम एकत्रित रहा

ज्ञातब्य हो कि रानीपुर राजमो पहले पुर बस्ती के दलित समाज के लोग ग्राम समाज की भूमि जो वर्ग 4 की थी और खाली पड़ी थी उसकी साफ सफाई कर रहे थे किसी ने सूचना दी यहां पर डॉक्टर बी आर अंबेडकर की मूर्ति लगाने जा रही है परंतु ना गांव में मूर्ति आई थी ना इस तरीके की कोई योजना थी इसी झूठे आरोप में 39 लोगों को थाने ले जाकर बर्बरता पूर्वक खम्भे में बांधकर गंभीरपुर पुलिस ने मारा पीटा था उसी घटना को लेकर यह आक्रोश फैला हुआ है धरनारत लोगों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए और जो ग्राम समाज की जमीन है उसे बाबा साहब के नाम इलाज कर दिया जाए तथा पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए प्रशासन ने सूझबूझ से काम नहीं लिया तो यह धरना प्रशासन शासन उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ा संकट खड़ा कर सकता है क्योंकि धरना रत लोगों ने एलान कर रखा है कि न्याय ना मिलने पर हम सभी लोग 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे