🔴देवरिया

उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ जनपद देवरिया के जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गुरुवार को बीआरसी देवरिया सदर के शिक्षक भवन के संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया एवं संचालन जिला महामंत्री नंदलाल ने किया ।बैठक में स्कूल चलो अभियान व बाल गणना पर चर्चा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा की सभी पदाधिकारी गण अपने-अपने ब्लॉक में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए जूनियर हाई स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक कर अधिक से अधिक नामांकन वह बाल गणना में कहीं कोई बच्चा छूट ना जाए यह सुनिश्चित करें । हम सभी का यही लक्ष्य नामांकन पिछले सत्र से अधिक हो एवं जब तक नई पुस्तके नहीं आ जाती हैं तब तक पुरानी पुस्तको से अपना कार्य करें तथा निर्धारित समय में पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूर्ण करें ।संगठन को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत सदस्य बनाने पर बल दिया गया ।जो अध्यापक सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी सूची भी प्रेषित करें ताकि समय से उनके देयको का भुगतान समय से कराया जा सके।भीषण गर्मी को देखते हुए संगठन ने समय परिवर्तन की मांग की है ।शासक के निर्देश के क्रम में विद्यालय समय 7:30 बजे से 12:00 बजे तक संचालित करने की मांग की गई है बैठक में दीन दयाल कुशवाहा, सुनील त्रिपाठी ,नरेंद्र सिंह ,आनंद श्रीवास्तव, हेमंत शुक्ला ,राकेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, कृपा नारायण सिंह, अशोक सिंह ,श्यामदेव यादव, हरिलाल, जयदीप सिंह ,हरेराम यादव, अनिल सिंह, बालेंद्र मिश्रा ,नरेंद्र कुशवाहा ,मोहम्मद फैजल ,इंद्रजीत कुमार, विजय आनंद , प्रमिला देवी, सुनीता देवी ऋषिकेश सिंह उपस्थित रहे।