🟥पटना

*अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने दिव्यांग भाई-बहन पटना चलें -हरिमोहन सिंह*
*————————————-*
*डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे का उद्घाटन_*

*इस प्रोग्राम में सरकार के पक्ष -विपक्ष के कई मंत्री, विधायक, सांसद , एमएलसी आदि भाग लेने आ रहे हैं*

*_देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षक खान सर बढ़ाएंगे इस प्रोग्राम में दिव्यांग जनों का हौसला_*

ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी एवं बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी द्वारा देश का अबतक का सबसे बड़ा अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान समारोह, होली मिलन समारोह सह भव्य मुशायरा का आयोजन बापू सभागार , गांधी मैदान पटना में दिनांक 5 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रही है। जिसमें बिहार के 38 जिला ,101 अनुमंडल, 534 प्रखंड ,एवं पंचायत, वार्ड के सभी अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव, मीडिया प्रभारी, महिला कोषांग प्रभारी ,खेलकूद प्रभारी ,रोजगार प्रभारी ,एवं तमाम सदस्य गण दिव्यांग भाई-बहनों एकजुट होकर भाग लेने के लिए आमंत्रित किए गए हैं , ये जानकारी मुंगेर जिला एसोसिएशन ऑफ पीडब्ल्यूडी के प्रेसिडेंट एवं इस प्रोग्राम के ऑफिशियल व मुंगेर जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिमोहन ने दी। उन्होंने अनुरोध किया कि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के तरफ से दिव्यांग सम्मान समारोह, एवं होली मिलन समारोह, साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंगेर जिले के सभी अनुमंडल, नगर परिषद्, प्रखंड , पंचायत व वार्ड के सभी दिव्यांग भाई-बहन अधिक से अधिक संख्या में अपने परिवार के साथ बापू सभागार में गांधी मैदान के पास 9:00 सुबह उपस्थित होकर भाग लें l खाने पीने की सुविधा, पुआ पूरी सब्जी चटनी रायता की भी सुविधा भी किया गया है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें l 👇👇
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय (उपमुख्यमंत्री )श्री तेजस्वी यादव जी आ रहे हैँ l साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद ,सांसद चिराग पासवान ,उद्योग मंत्री माननीय श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, एवं अनेकों पक्ष विपक्ष के विधायक गण सांसद गण उपस्थित होंगे, एवं शिक्षक जगत के विश्व प्रसिद्ध खान सर भी मौजूद रहेंगे, इसलिए सभी माता पिता एवं भाई-बहनों से अनुरोध है, प्रार्थना है, कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बापू सभागार में आए ,और दिव्यांग सम्मान समारोह में उपस्थित हो l होली मिलन समारोह का आनंद उठाएं l
_🙏 धन्यवाद 🙏_
*हरिमोहन सिंह*
*_(प्रेसिडेंट)_*
*_मुंगेर जिला बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी_*
*_Mob.📲9123142461_*