*सदस्य पद के प्रत्यासी को लेकर नामांकन ऑफिस के बाहर भाजपा जिला मंत्री की पिटाई*

✍️विनय कुमार गुप्ता की चुनावी कवरेज।

🟥रुद्रपुर देवरिया। सोमवार को निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तहसील कार्यालय पर नामांकन को लेकर दिन भर घमासान रहा प्रमुख दलों के साथ ही निर्दल प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। रुद्रपुर नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती सुधा निगम पत्नी छट्ठेलाल निगम, समाजवादी पार्टी उम्मीदवार श्रीमती नर्मदा देवी पत्नी सुभाष चंद्र मद्धेशिया, बसपा प्रत्याशी श्रीमती विनीता त्रिपाठी पत्नी मनमथ त्रिपाठी, एनसीपी से श्रीमती स्नेहलता वर्मा पत्नी महेश वर्मा, सुभासपा से श्रीमती मनोरमा गुप्ता पत्नी लल्लन गुप्ता, आप से महेश भाई की माता फेकना देवी तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निवर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा की पत्नी श्रीमती बबीता देवी, मालती देवी, सुनैना देवी समेत दस लोगो ने रिटर्निंग ऑफिसर पंकज कुमार के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। वही मदनपुर नगर पंचायत के लिए भाजपा प्रत्याशी किरन सिंह पत्नी सदानन्द सिंह बसपा उम्मीदवार इमरान खान की पत्नी असगरी देवी
मदनपुर नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरन सिंह, बसपा प्रत्यासी इमरान खान की पत्नी तसनीम ने भी रिटर्निंग अधिकारी कृष्ण कांत राय के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया वही सदस्य पद के लिए भी रुद्रपुर और मदनपुर में सायंकाल तक लंबी लंबी लाइन लगी रही। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व मंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद संगम धर द्विवेदी जिला मंत्री रमाशंकर निषाद महेश मणि त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह राम संतोष शुक्ला आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। नामांकन प्रक्रिया के देखरेख में उप जिला अधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला, तहसीलदार अभयराज, नायब तहसीलदार करण सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी जिलाजीत, कस्बा इंचार्ज केशव मौर्य,अंजनी यादव,आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।