🟥बाराबंकी। रामसनेहीघाट नगर पंचायत मे नामांकन पत्र आज 11:00 से 3:00 बजे तक बिक्री किए गए हैं ।जिसमें से नगर पंचायत दरियाबाद मे सदस्य पद के लिए कुल 44 नामांकन पत्र बिके हैं। अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र बिके है।रामसनेहीघाट नगर पंचायत में कुल सदस्यों के लिए 58 नामांकन पत्र बिके हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 नामांकन पत्र बिके हैं। आज प्रथम दिन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन पत्रों की बिक्री तहसील में की गई। तथा पूरी तहसील पुलिस छावनी में तब्दील नजर आई और कोई भी अधिवक्ता या फरियादी तहसील परिसर में नहीं घुस सका यह प्रक्रिया आगामी 25 अप्रैल तक अनवरत जारी रहेगी।

✍️सूर्ज मणि पांडेय  बाराबंकी