✍️ मकसूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔴भाटपार रानी,देवरिया।बनकटा ब्लाक के चकिया कोठी स्थित न्यू पीएचसी में डॉक्टर व फार्मासिस्ट की नियुक्ति को लेकर चल रहा धरना बुधवार को दूसरे दिन खत्म हो गया।सूचना पाकर धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा गोरखपुर मण्डल के क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा ने जिलाधिकारी व सीएमओ से वार्ता कर यहां डॉक्टर व फार्मासिस्ट की नियुक्ति कराने का शीघ्र आश्वासन दिया।उन्होंने अनशनकारी ओमप्रकाश दुबे को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।उन्होंने धरना स्थल से ही एसडीएम भाटपार रानी अरुण कुमार वर्मा से वार्ता भी किया।एसडीएम ने इस अस्पताल की बदहाली दूर करने का भरोसा दिलाया।वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री को सीएमओ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया।इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्घ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर बेहद गम्भीर है।उन्होंने न्यू पीएचसी चकिया की बदहाली को दूर कराकर उत्तम स्वास्घ्य सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा देते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो स्वास्घ्य मंत्री से मिलकर उन्हें भी समस्याओं से अवगत कराऊंगा।जनता को हर समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा।वहीं अनशन पर बैठे ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि इस पिछड़े हुए क्षेत्र में स्थित इस न्यू पीएचसी पर स्थाई डॉक्टर न होने के कारण तमाम लोग मौत के गाल में समा जा रहे हैं।यदि मांगें शीघ्र पूर्ण नहीं हुई तो पुनः आंदोलन किया जाएगा।धरना को सम्बोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मिश्र ने कहा कि यह स्वास्घ्य केंद्र अंग्रेजों के जमाने का सबसे पुराना केंद्र है।लेकिन फिलहाल यह बदहाली का शिकार है।जनहित में इस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है।पूर्व प्रधान राधाकांत यादव ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को इस अस्पताल की सुधि लेनी चाहिए।बता दें कि विगत दो वर्षों से चकिया में न्यू पीएचसी भिंगारी के डॉक्टर अजित गुप्ता सप्ताह में तीन दिनों के लिए अटैच थे।लेकिन इधर कुछ दिनों से उनका अटैचमेंट खत्म कर दिया गया।वहीं छह माह पूर्व यहां से ट्रांसफर हुए फार्मासिस्ट के बाद यहां किसी फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई है।इसके चलते यह अस्पताल सिर्फ एलए के भरोसे रह गया है।इसी समस्या को लेकर मंगलवार को धरना शुरू हुआ था।धरना स्थल पर मुख्य रूप से विनीत मिश्र अंकित,नन्हे मिश्र, गुड्डन मिश्र,ज़ाकिर मुन्ना सेठ,रमेश साह,हेमन्त मिश्र,रामइकबाल यादव, वीरबहादुर यादव,अशोक कुशवाहा,दीना यादव आदि मौजूद रहे।