मथुरा रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
मथुरा – भागवत आचार्य राजेश अग्निहोत्री के द्वारा श्याम बाबा आश्रम मसानी मथुरा में पिछले 6 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत के समापन पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम के द्वारा की जा रही सराहनीय पहल को देखते हुए भागवत आयोजन में आमंत्रित किया गया | सभी भागवत श्रोताओं को प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सामाजिक आपसी तालमेल भाई चारे का संदेश देते हुए सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करने का सभी से अनुरोध किया साथ ही भागवत आचार्य व ब्रज यातायात समिति रजि उत्तर प्रदेश मथुरा के जिला अध्यक्ष आचार्य राजेश अग्निहोत्री ने कोरोना काल के अंतर्गत ऑक्सीजन की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अनुरोध किया साथ ही धार्मिक आयोजन से आपसे समाज में दूरियां कम होती हैं और समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है | ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए | कोरोना काल में समाज की विशेष सेवा के लिए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में भागवताचार्य व समिति के मथुरा जिला अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर सत्यदेव शर्मा ,मुकेश शर्मा, बृजेश शर्मा, श्रीमती सुलेखा बंसल, श्रीमती सुनीता उपाध्याय ,अर्जुन पंडित , हरवीर चौधरी ,दीपक वर्मा विनोद पांडे शिवम अग्निहोत्री ,चंद्रकात पांडे, दीपेश चौधरी, कुलदीप शास्त्री, दुष्यंत सिंह, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे |