मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/बलदेव- भारतीय किसान यूनियन भानु ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन एडीओ पंचायत महेश गौड़ को सौंपा। और 25 नबंवर तक सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से समस्याओं के निस्तारण की बात रखी। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि यदि 25 नवंबर तक अधिकारियों ने गम्भीरता नहीं दिखाई तो 25 नवंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि इस साल किसान तमाम तरह की गम्भीर समस्याओं से जूझता रहा है, बेमौसम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई तो डीएपी खाद की किल्लत से लेकर डीजल की आसमान छूती कीमतों के कारण आर्थिक रूप से कमजोर भी हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं और जंगली सुअरों की है। किसानों को मात्र 6 से 7 घण्टे बिजली मिल रही है, श्री तोमर ने खेती किसानी के लिए कम से कम 18 से 20 घण्टे बिजली की आपूर्ति की मांग की है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि उद्यान अधिकारी ने अपने चेहतों को आलू बीज दिया है, उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में इसकी जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन में बरौली कैलाश मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत कराने की मांग की गई है।इसके अलावा गढ़सौली माइनर की पटरी को नगला जोरवल तक पक्का कराया जाये, नगला जोरवल के लिए बरसात के दिनों में कोई पक्का संपर्क मार्ग नहीं है।
मुख्यमंत्री से बलदेव पर यमुना एक्सप्रेस वे से कट बनबाने की मांग को फिर से एक बार रखा गया है।
ज्ञापन देने बालों में प्रदेश सचिव जगदीश रावत, डॉ राधेलाल, ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह बाडॉनीया, प्रदेश सचिव रीतराम ठाकुर, कुंतिभोज रावत आदि रहे।