🟥 लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण के आदेश के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश के भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु जनपद सन्त कबीर नगर में आये नृजातीय सर्वेक्षण अध्ययन सर्वेक्षण अधिकारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर सांख्यिकीय अधिकारी गण संजय कुमार भट्ट जी एवं रामेन्द्र कुमार जी सर्वेक्षण अधिकारियों से मिलकर पक्ष रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राजभर संगठन एवं राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर जी ने आग्रह

किया था उसी क्रम में अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव/अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष/भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने जनपद सन्त कबीर नगर तहसील खलीलाबाद विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत भगवानपुर में सर्वेक्षण करने आये सर्वेक्षण अधिकारियों से मिलकर राजभर समाज का तथ्यात्मक साक्ष्य के रूप में तहसील खलीलाबाद से निर्गत ग्राम भगवानपुर निवासी शैलेश कुमार राजभर, फूलचन्द्र राजभर, हरिश्चन्द्र ग्राम डीघा निवासी सम्पत एवं तहसील धनघटा ग्राम मकदूमपुर निवासी दीनानाथ,दुर्विजय के नाम से विमुक्त सांकेतिक जनजाति का प्रमाण पत्र की छाया प्रति उपलब्ध कराते हुए पत्रावली में सम्मिलित किये जाने हेतु सर्वेक्षण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन शैलेश कुमार राजभर ने सर्वेक्षण

अधिकारी के समक्ष राजभर समाज का पक्ष रखते हुए कहा कि जनपद सन्त कबीर नगर में निवास कर रहे भर/राजभर जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित किये जाने के सभी मानकों और पात्रता की श्रेणी को पूर्ण करती हैं जिसका प्रमाण और साक्ष्य तहसील प्रशासन द्वारा निर्गत विमुक्त जाति प्रमाण पत्र है जो सांकेतिक जनजाति की परिभाषा हैं आगे शैलेश कुमार राजभर ने सर्वेक्षण अधिकारी को बताया कि भर राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित किये जाने हेतु 28 नवम्बर 2018 को अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय राजभर संगठन शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में हजारों लोगों ने जंतर मंतर संसद भवन नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया गया था एवं सन्त कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती,महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर आदि जिलों में भी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था इसी क्रम में अखिल भारतीय राजभर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर जी ने भी राज्यसभा में ध्यान आकर्षण में उठाया था एवं प्रदेश के मंत्री गण/सांसद गण/विधायक गणों ने सरकार को पत्र लिखा था जिसके क्रम में राज्य सरकार सर्वेक्षण करा रही हैं जिसमें पन्द्रह जिलो का सर्वेक्षण पूर्ण हो चुका हैं चन्दौली और भदोही जिले का बाकी हैं इस अवसर पर हरिश्चन्द्र राजभर,बुधिराम राजभर, रामकरन राजभर,शाकाराम राजभर, रामकेश राजभर, परमेशर राजभर, शकुन्तला, ज्ञानमती, घनश्याम आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहें।