✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🛑मथुरा – जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन लाजपत नगर पर किया गया जिसमें विश्व विख्यात कथावाचक व भागवताचार्य उत्तर प्रदेश सरकार के पुरोहित शिवाकांत जी महाराज का स्वागत सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप महाराज जी को पगड़ी, पटुका, माला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिवाकांत महाराज जी ने कहा मनुष्य को अगर आत्मशांति चाहिए तो उसे भगवान की शरण में जाना पड़ेगा बिना भक्ति के उसका मन शांत नहीं हो सकता कुश्ती मथुरा का प्राचीन खेल है इस खेल का विकास भगवान श्री कृष्ण व बलदाऊ जी ने किया क्योंकि उनको कुश्ती से अधिक प्रेम था मथुरा के युवा पहलवान मन से अभ्यास कर मथुरा जनपद का नाम कुश्ती के क्षेत्र में राज ही नहीं व राष्ट्रीय स्तर पर करें इस अवसर पर खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान युवा समाजसेवी विनोद सिंह , यशपाल चौधरी, बाबूलाल मीणा ,लक्ष्य पहलवान ,शीशपाल पहलवान ,जय भगवान पहलवान ,अंश पहलवान ,प्रणव पहलवान ,विष्णु पहलवान, पुण्य प्रताप पहलवान ,अंकित पहलवान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक ने किया।