मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

दादी प्रकाशमणि की स्मृति में हुआ वृक्षारोपण

🟥मथुरा। ब्रह्माकुमारी संस्था के रिफाइनरी नगर सेवाकेंद्र द्वारा संस्था की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि 25 अगस्त को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनाई गई। वह सन 1969 से लेकर 2007 तक संस्था की मुख्य प्रशासिका रही। उनके कुशल मार्गदर्शन मे विश्व के 120 देशों तक भारत के प्राचीन राजयोग के आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार प्रसार हुआ। उन्होंने पूरे विश्व मे शांति और सदभावना का सन्देश दिया और बताया कि पूरे विश्व की आत्माये एक परमपिता की संतान है. उनके द्वारा विश्व शांति के लिए किये गये अनवरत प्रयासों के लिए वर्ष 1987 मे यूनाइटेड नेशन्स ने दादी प्रकाशमणि को पीस मैंसेंजर के अवार्ड से सम्मानित किया था।

दादी को प्रकृति से अगाध स्नेह था और उन्होने पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होने विभिन्न योजनाए चलाई थी। इसी उपलच्छ मे दादी प्रकाशमणि के स्मृति दिवस पर विशाल वृक्षारोपण किया गया। आयोजन मे रिफाइनरी व सुदूर अंचलो से पधारे संस्था के प्रतिनिधि सम्मलित हुए। सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा बहन ने आयोजन मे सम्मलित हुए सभी भाई बहनों को वृक्ष भेंट किये और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। तत्पश्चात आयोजन मे सम्मलित होने वाले भाई बहनों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। आयोजन को सफल बनाने में रामकिशन, हरिशंकर, राजनाथ, कमल भाई, दामोदर भाई, देवदत्त भाई और ब्रह्माकुमार मनोज भाई का विशेष योगदान रहा।