मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवगोवर्धन: कस्बा गोवर्धन के नीमगांव रेलवे फाटक के समीप चौराहे का नाम ब्रजराज महाराजा सूरजमल चौक रखा गया है यह चौराहा गोवर्धन से डीग, गोवर्धन से राधा कुंड गोवर्धन से बरसाना और छाता सड़कों को जोड़ता है महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला के संयोजक जेपी सिंह ने बताया कि महाराजा सूरजमल समस्त ब्रज क्षेत्र के राजा थे और गोवर्धन उनकी रियासत का हिस्सा है आज भी महाराजा सूरजमल की विश्रामगृह छतरी कुसुम सरोवर पर है और राजघराने का श्मशान भी गोवर्धन में ही स्थित है आज नौजवान पीढ़ी महाराजा सूरजमल को भूल न जाए इसलिए सर्व समाज की सहमति से महाराजा सूरजमल चौक का और अनावरण किया जा रहा है कुंवर गोवर्धन सिंह ने बताया कि महाराजा सूरजमल ने सब जातियों को समान दर्जा दिया सबके प्रिय और लोकनायक महाराजा थे चंद्रपाल जी ने बताया कि महाराजा सूरजमल ने मुगलों के आक्रमण से गोवर्धन क्षेत्र को बचाया था और महाराजा सूरजमल ने दिल्ली की लड़ाई गोवर्धन में श्री गिरिराज महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करके जीती थी महाराजा सूरजमल का गोवर्धन क्षेत्र से गहरा नाता है
इस अनावरण अवसर पर महाराजा सूरजमल मानव श्रृंखला संयोजक जेपी सिंह , उप संयोजक कुंवर गोवर्धन रीठोठी, चंद्रपाल नेता जी बहज ,छोटू पहलवान रीठोठी, गोपाल पहलवान युवा नेता मिलन अग्रवाल मोनू फौजदार बहज, विष्णु फौजदार, कपिल फौजदार ,महेश, मनकेराम कोमल कुंतल अमित बहज, जय सिंह सरपंच बरौली चौथ, बबलू प्रधान नरेना, सुभाष फौजदार, मुनीम जी , रेखा शर्मा एवं समस्त युवा सरदारी ब्रज क्षेत्र आदि उपस्थित रहेl