विद्युत आपूर्ति में नहीं हुआ सुधार तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय में करेंगे तालाबंदी – पप्पू

🔴डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। बिहार के केंद्रीय कोटे में कटौती के कारण शहर से लेकर गांव तक व्याप्त बिजली की किल्लत से उत्पन्न संकट से जिले में विद्युत की जबरदस्त अनियमित आपूर्ति के कारण जिले के हर वर्ग त्रस्त है। जिसे ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता से बेदखल बौखलाई भाजपा बिजली के बहाने वर्तमान सरकार की फजीहत करने में जुटी है और बिहार की जनता से बदला ले रही है। बिहार की 80 फिसदी जनता भाजपा के कुकृत को समझ रही है । उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने जिले में व्याप्त घोर विद्युत संकट पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि चालू यूनिटों से एनटीपीसी बिहार लगभग 5400 मेगावाट की तुलना में 4600 मेगावाट बिजली दे रही है। जिसके कारण मुंगेर को कभी 25 कभी 32 कभी 30 मेगावाट की आपूर्ति हो रही है। जिसके कारण जिले के हर वर्ग के लोग हलकान हैं और विद्युत विभाग की तानाशाही और लालफीताशाही झेलने के वावजूद विद्युत के अनियमित आपूर्ति झेलने पर विवस है और विद्युत आपूर्ति को लेकर विकास के दम भरने वाली यह सरकार बस एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने पर जुटी है। श्री यादव ने आगे कहा की सप्ताह के अंदर पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की स्थिति में सुधार नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तालाबंदी करेगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और लुटेरे विद्युत कंपनियों की होगी।