✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – वृंदावन स्थित श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र प्रेम मंदिर में 3 दिन पूर्व एक शराबी ने मंदिर परिसर में बम का जाल बिछा होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिससे पुलिस प्रशासन में सनसनी दौड़ गई और भारी संख्या में पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को हटाया गया और जांच कराई गई , जिसमें बम की सूचना झूठी पाई गई इस मामले में कार्यवाही करते हुए गलत सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए बताया वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में 2 जुलाई की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, इसमें बताया गया मंदिर परिसर में बम रखे हुए हैं।
इस सूचना से पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई मुड़िया पूर्णिमा मेला मैं व्यस्त अधिकारी प्रेम मंदिर की ओर दौड़ पड़े मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कराकर उसमें विभिन्न जांच एजेंसियों के माध्यम से सघन जांच कराई गई जिसमें बम होने की सूचना भ्रामक पाई गई , इस मामले में पुलिस ने जिस मोबाइल फोन से फोन आया , उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद जाता रहा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस और सर्विलांस प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पानी घाट चौराहे के पास से अनिल कुमार पटेल पुत्र जसवंत पटेल निवासी ग्राम पचौरा पोस्ट नयपुर जिला वाराणसी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सूचना देने में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन और सिम बरामद की है, एसएसपी ने बताया यह व्यक्ति वृंदावन में जगह-जगह घूम कर चोरी उठाई गिरी का काम करता है, 2 जुलाई को अत्यधिक शराब का सेवन कर उसने प्रशासन को परेशान करने के लिए गलत सूचना फोन के माध्यम से देकर सनसनी फैलाई थी पकड़े गए।
आरोपी अनिल ने बताया वह यहां पर बेलदारी का कार्य करता है। परिवार वाराणसी में रहता है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।