🔴महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज मे बस अड्डा बनाने को लेकर क्षेत्र के भाजपा नेता चेयरमैन पद प्रत्याशी नन्हे सिंह ने शुक्रवार लखनऊ जाकर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर रोडवेज की समस्या से अवगत कराते हुए बस अड्डा बनाने की मांग की।गंभीरता से जिस पर अमल करते हुए राज्य मंत्री ने मोहर लगाते हुए जिलाधिकारी महराजगंज को जमीन चिंहित करने के लिए आदेश जारी किया।नन्हे सिंह द्वारा क्षेत्र के हित में किये गए सराहनीय कदम पर लोगों मे हर्ष की लहर दौड़ गई।

बताते चलें कि महराजगंज जिला बने 32 वर्ष बीत जाने के बाद नगर पंचायत बृजमनगंज से मुख्यालय महराजगंज तक एक भी बस का संचालन अभी तक नहीं किया गया वर्षों से इस कस्बे के लोग रोडवेज बस के लिए तरस रहे हैं जबकि गोरखपुर तथा सिद्धार्थ नगर के मुख्य मार्ग पर बृजमनगंज स्थित हैं परंतु आज तक एक भी सरकारी बस सेवा का लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिला।ब्यापार एवं पर्यटन की दृष्टि से कस्बा बृजमनगंज मे बस स्टैंड बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल ने मुख्यमंत्री, परिवहन राज्य मंत्री, सहित सांसद एवं वित्त राज्य मंत्री को दिनांक 19/09/2022 को पत्र भेजा।क्षेत्र के कर्मठशील चेयरमैन प्रत्याशी एवं भाजपा नेता नन्हें सिंह ने क्षेत्र की समस्या को गंभीरता से लेकर दिनांक 23/09/2022 को उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए समस्या से अवगत कराया ।राज्य मंत्री ने बस की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बस आने बनाने के लिए मोहर लगाते हुए महराजगंज जिलाधिकारी को नगर पंचायत बृजमनगंज मे भूमि चिंहित करने का दिया आदेश।