जी पी दुबे
97210 711 75

 

👉 प्रधान द्वारा अपने रोडवेज कर्मी पुत्र के नाम भी किया गया मनरेगा का भुगतान..

🛑बस्ती.
ह्ररैया तहसील के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बड़ेरिया कुवर ग्राम में बगैर तालाब की खुदाई करवाएं लाखों रुपए भुगतान का मामला प्रकाश में आया है यही नहीं प्रधान द्वारा अपने सरकारी नौकरी कर रहे बेटे को भी मनरेगा मजदूर दिखाकर उसके नाम भुगतान किया गया है |

सेक्रेटरी और प्रधान की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर बाट किया गया |
मामले के बारे में बाबूराम वर्मा पुत्र रामलाल वर्मा निवासी बड़ेरिया कुंवर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से इस मामले का शिकायत दर्ज करवाया था |

वीडियो द्वारा इसकी जांच सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा करवाया गया |
सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने अपनी जांच आख्या में रक्षा राम के चक के बगल में तालाब की खुदाई का कार्य नहीं होना पाया गया |

साथ ही जॉब कार्ड संख्या 220 में प्रधान के पुत्र रोडवेज कर्मी के नाम मनरेगा का भुगतान होने की पुष्टि हुई|
प्रधान द्वारा कार्य के पहले ₹ 392330 व कर कराए जाने के पश्चात ₹ 330928 रुपए का बगैर कार्य करवाए भुगतान करवा लिया गया |

वही खंड विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर प्रधान द्वारा जेसीबी लगवा कर पुलिस के शह पर तालाब की खुदवाई की जा रही है |