🛑जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

>>> अधिशासी अभियंता ज्ञान प्रकाश तथा विद्युत उपकेंद्र के जे. ई आशीष सिंह से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन नही उठा |

🟥बस्ती 13 सितंबर जिले के नगर पंचायत नगर बाजार क्षेत्र की जनता का इस उमस भरी गर्मी में हो रही बिजली कटौती से जीना मुहाल कर दिया है |
बताते चलें की बस्ती जिले के नगर ( चौबाह ) विद्युत सप्लाई उप केंद्र से पिछले 15 अगस्त के बाद से ही धराशाही चल रही है | बीच में दो-तीन दिन के लिए विद्युत सप्लाई सुचार रूप से हुई उसके बाद पुनः पिछले एक सप्ताह से बिजली सप्लाई लड़खड़ा गई | शाम के समय जो बिजली आती थी वह हर 10- 10 मिनट के लिए कटती थी और रात 10 के बाद जब तो कभी रात 2 बजे 3 बजे आती थी |
लेकिन पिछले तीन दिनों से तो हालत बद से बदतर हो गया है,जहां 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल पा रही है वह भी 20 से 25 किस्तों में |
पूरी रात बिजली गुल रहने से बच्चे, बुजुर्ग और बीमारों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, उमस भरी गर्मी में बाकी लोग तो बाहर टहलकर रात काट लेते हैं लेकिन बच्चे,बुजुर्ग और बीमार लोग उमस और मच्छरों के बीच किसी तरह रात काटते हैं |
वही मीडिया से विद्युत सप्लाई केंद्र नगर (चौबाह ) के जे इ आशीष सिंह द्वारा बताया गया की सप्लाई ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे एक ही ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चार-चार घंटे सप्लाई दी जाएगी | यह व्यवस्था अगले तीन-चार दिनों तक रहेगी, नया ट्रांसफार्मर आ जाने के बाद बिजली सप्लाई सुचार रूप से चालू हो जाएगी |